रायपुर। रेल यात्रा के दौरान फर्जी टिकटों के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सतर्कता बरतने वाले टिकट परीक्षकों को सम्मानित किया है। हाल ही में ट्रेन संख्या 12833 (नागपुर–गोंदिया) में जांच के दौरान तीन यात्रियों को फर्जी टिकटों के साथ पकड़ा गया था। जांच में सामने आया कि दलालों ने पीएनआर और टिकट पीडीएफ में हेरफेर कर नकली टिकट तैयार किए थे।

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीन पाण्डेय ने उप मुख्य टिकट निरीक्षक इंद्रजीत कुमार और वरिष्ठ टिकट परीक्षक मिथिलेश कुमार वर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मामले में जीआरपी गोंदिया ने रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि फर्जी टिकट के साथ यात्रा करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि टिकट केवल पीआरएस काउंटर, आईआरसीटीसी वेबसाइट, आधिकारिक मोबाइल ऐप या अधिकृत एजेंटों से ही खरीदें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पष्ट किया है कि दलालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।