छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को और मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’ शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों और सेवानिवृत्त शैक्षणिक विशेषज्ञों को पत्र लिखकर सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

मुख्यमंत्री साय ने अपने पत्र में कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है और राज्य सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। इसी क्रम में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुलभ, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

अभियान के तहत सहभागी व्यक्तियों से चयनित स्कूलों को गोद लेने, वर्ष में कम से कम दो बार स्कूल भ्रमण और निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है। इसमें मंत्री, सांसद, विधायक, नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि, विभाग प्रमुख, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा इच्छुक सेवानिवृत्त शिक्षाविद शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने अपेक्षा जताई कि सभी सहभागी स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और अपने अनुभव व संसाधनों से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।