Sakti news-सिंघानिया हुए साहित्य रत्न से सम्मानित


काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच का आयोजन

रामनारायण गौतम

सक्ती बाराद्वार। नगर के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार, सजलकार रमेश सिंघानिया को काव्य कलश साहित्य एवं कला मंच खरसिया द्वारा आयोजित भव्य समारोह में रविवार 14 दिसंबर को साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम खरसिया नगर पालिकाध्यक्ष कमल गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष अवधनारायण सोनी, रायपुर के रामेश्वर शर्मा के अतिरिक्त अन्य विशिष्ट जनों के आतिथ्य में खरसिया के लखीराम ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। अध्यक्ष कमल गर्ग ने इस अवसर पर अपना प्रेरणास्पद संबोधन दिया। आयोजित कवि सम्मेलन में लखनऊ से संध्या त्रिपाठी, योगेश चौहान, रायपुर से रमेश विश्वहार, महेंद्र बेजुबां तथा अंचल के पचास से अधिक कवि आए हुए थे। मुख्य अतिथि कमल गर्ग द्वारा साहित्यकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने के पश्चात कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ जो सायं 6.30 बजे तक चला; जिसमें सभी कवियों ने अपनी प्रभाव पूर्ण प्रस्तुति दी। श्री सिंघानिया जो कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भी थे ने भी इस अवसर पर अपनी रचनाऍं प्रस्तुत कीं जिनमें “मित्र जिन्हें समझा था उनने, केवल दर्द दिया।


जिन्हें दूसरा समझा उनने, दिल से लगा लिया ” और “आपस के मतभेदों की, दीवार गिराने बैठे हैं।
मंच के संस्थापक पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर एवं अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता “प्रिया” का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। संचालन प्रियंका गुप्ता ने किया। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका के पॉंचवे वार्षिक अंक काव्य-कलश का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *