मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। इस भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 70 लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4:30 बजे बलदेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुआ। कम विजिबिलिटी के कारण आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहन एक-दूसरे से टकराए। टक्कर के बाद बसों सहित कई वाहनों में आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए। कुछ लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि कम दृश्यता के कारण वाहन टकराए, जिससे आग लगी और 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। 70 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।