उज्जैन। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है, जहां एक बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार युवक बुलेट बाइक से सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान उसने आगे चल रहे सीमेंट कंक्रीट ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक फिसल गई और संतुलन बिगड़ने से युवक सीधे ट्रक के नीचे जा पहुंचा। हादसा इतना गंभीर था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मंगलनाथ मंदिर में पुजारी थे मृतक
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान महेश गुरु के रूप में हुई है, जो उज्जैन स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थे।