दुर्ग जिला मुख्यालय में लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के एक गार्ड ने स्ट्रीट डॉग पर क्रूरता की हद पार कर दी। सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना में गार्ड ने डंडे से डॉग पर ताबड़तोड़ हमला बोला, जिससे बेजुबान कुत्ता मौके पर ही दम तोड़ दिया।

डॉग की गलती महज इतनी थी कि वह सेंटर के अंदर घुसकर बैठ गया। गार्ड ने उसे देखते ही जानवरों जैसा बर्ताव किया और सिर पर लगातार डंडों से पीटा। पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पशु प्रेमी संगठनों ने घटना पर तीखा विरोध जताया। उन्होंने मोहन नगर थाना पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। प्रेमियों का आरोप है कि गार्ड की लापरवाही से डॉग संवेदनशील MRI सेंटर तक पहुंचा, जहां आम लोगों का भी प्रवेश वर्जित है। गार्ड ने अपनी चूक की सजा बेजुबान पर उतार दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।