अंबिकापुर। आकाशवाणी चौक के पास एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाशवाणी चौक के समीप एक घर में युवक-युवतियों से अवैध रूप से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर अंबिकापुर महिला थाना में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान आकाशवाणी चौक के पास स्थित मकान से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था। विवेचना के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार महिला का पति सुनील कुमार इस अवैध गतिविधि में सहयोगी है। महिला ग्राहकों की तलाश करती थी, जबकि उसका साथी हेमंत दास देह व्यापार के लिए लड़कियों को ग्राहकों तक लाने-ले जाने का काम करता था।
मामले में तीन आरोपी—एक महिला सहित—घटना के बाद से फरार थे। पुलिस को उनकी लोकेशन की सूचना मिलने पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। 13 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी सुनील कुमार, पिता कमला साव (40 वर्ष), निवासी मयापुर, जिला सरगुजा; हेमंत दास, पिता स्व. राजेश दास (33 वर्ष), निवासी तेलसखरिया, थाना दरिमा; तथा एक अन्य महिला को अंबिकापुर के एक मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।