लोक अदालत में डेढ़ करोड़ से भी अधिक के अवार्ड व आदेश जारी


आपसी सुलह से चेक, बिजली, मोटर दुर्घटना दावा जैसे प्रकरणों का निपटारा
सुरक्षित पर्यावरण के लिए पक्षकारों को पौधों का वितरण
दिलीप गुप्ता
सरायपाली।
सरायपाली जिला व सत्र न्यायालय भवन में आज 13दिसंबर को न्यायालय द्वारा चार विभिन्न बेचों में अलग अलग विषयों पर आपसी सुलह के माध्यम से सुनवाई करते हुवे चेक , मोटर दुर्घटना दावा , बिजली , श्रमिक विवाद , बैंक रिकवरी जैसे विषयों से संबंधित 37 प्रकरणों में 1,56,73,844 रुपए के अवार्ड पारित किए गए तो वहीं समरी प्रकरण भी निपटाए गए ।
वहीं इस लोक अदालत में बेहतर व सुरक्षित वातावरण के संदेश के साथ सभी पक्षकारों को न्यायधीशों द्वारा पौधा वितरण कर पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा के संदेश के साथ वितरण किया गया।
इस संबंध में न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार, न्यायायल परिसर में आज 13 दिसंबर्ट 2025 नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत की उक्त 04 खण्डपीठों में श्रमिक विवाद, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं देयको के अवशेष बकाया की वसूली और राजीनामा योग्य अन्य मामले के बकाया की वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन मामले, राजस्व न्यायालयों से संबंधित प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गये थे। उक्त मामलों के अलावा राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधि0 की धारा-138 के अधीन परिवाद पर संस्थित मामले, मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले तथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 (क) के तहत विद्युत चोरी के मामले, सिविल मामले भी नियत किये गये थे। लोक अदालत का शुभारंभ वंदना दीपक देवांगन (प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश) द्वारा किया गया।
इसी प्रकार खण्डपीठ क्रमांक 01 वंदना दीपक देवांगन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्री-लिटिगेशन संबंधीत मामलों में विद्युत से संबंधित 11 प्रकरण में 4,79,000/-, ट्रांसफर डिक्री के 05 प्रकरण में निराकरण किया गया एवं मोटर दावा दुर्घटना के 05 प्रकरणों 85,20,000 रुपये का और सिविल निष्पादन 01 8,50,000 रूपये का निराकरण किया गया। खंडपीठ 02 पंकज आलोक तिर्की दुतीय अपर सत्र न्यायाधीश सरायपाली के न्यायालय में आर्बिटेशन के कुल 05 प्रकरण 32,74,148 रुपये एवं 01 द्वड्डष्ह्ल में 5,50,000 रुपये, निराकरण किया गया।


खंडपीठ क्रमांक 03 वैभव घृतलहरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरायपाली के न्यायालय में धारा 138 के 01 प्रकरणों में 3,00,000 रुपये, दाण्डिक के प्रकरण , शिविल के प्रकरण में रुपये एवम समरी 345 में 54,000 रुपये तथा खंडपीठ क्रमांक 1 श्री विनय कुमार साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरायपाली से तथा खंडपीठ क्रमांक 04 विनय कुमार साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट सरायपाली के न्यायालय में धारा 138 के 03 प्रकरणों में 15,69,696 समरी 135 प्रकरणों 23,000 रुपये, प्रिलिगेशन के 06 प्रकरणों में 54,000/- रुपए की राशि का निराकरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *