जेल से छूटे नाबालिग बदमाश ने युवक पर किया जानलेवा हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की भीम नगर झुग्गी बस्ती में जेल से दो दिन पहले रिहा हुए एक नाबालिग बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी की यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार दानिश खान पिता असलम खान (22) निवासी भीम नगर, अरेरा हिल्स निजी कार्य करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने मोहल्ले में खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला शिवम अपने एक नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा और दानिश को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। दानिश द्वारा विरोध करने पर शिवम उससे मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान शिवम ने अपने नाबालिग साथी को दानिश पर चाकू से हमला करने के लिए उकसाया। दोनों ने मिलकर दानिश को जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद शिवम उसके सीने पर बैठकर मारपीट करता रहा, इसी बीच नाबालिग ने चाकू निकालकर दानिश पर हमला कर दिया। चाकू का वार दानिश के कान के पास लगा, जिससे उसे गंभीर चोट आई।

घटना के दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल दानिश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें मारपीट और चाकू से हमला करते हुए आरोपी साफ नजर आ रहे हैं।

अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग हाल ही में जेल से छूटकर आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *