एसआईआर प्रक्रिया के लिए इंदौर आया अपराधी, पुलिस ने दबोचा, 7.50 लाख का चोरी का माल बरामद

इंदौर। इंदौर पुलिस ने 100 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महाराष्ट्र के अकोला से अपने माता-पिता से संबंधित जानकारी जुटाने और एसआईआर प्रक्रिया के तहत दस्तावेज भरने के लिए इंदौर आया था, इसी दौरान वह पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी की पहचान अब्दुल रशीद के रूप में हुई है, जिस पर चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

जोन-3 के डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि पलासिया थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 लाख 50 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। इसमें सोने-चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार रुपये मूल्य की एक चोरी की बाइक शामिल है। अब्दुल रशीद के खिलाफ इंदौर और महाराष्ट्र में 100 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्ष 2006 में चोरी के एक मामले में पकड़ा गया था, जिसके बाद वह अकोला भाग गया और वहीं रहकर लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा। करीब 10 दिन पहले वह एसआईआर से संबंधित फॉर्म भरने इंदौर आया था। इसी दौरान उसने तिलक नगर क्षेत्र से एक बाइक चोरी की और गीतानगर स्थित एक हॉस्टल संचालिका के फ्लैट में घुसकर लगभग 10 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए। इसके बाद वह चोरी की बाइक से वापस अकोला फरार हो गया।

डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई थी। 800 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और कई दिनों तक निगरानी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दस्तावेजी कार्य के लिए इंदौर आया था और उसी दौरान चोरी की योजना बनाई। उसने पहले बाइक चोरी की और फिर पलासिया क्षेत्र की बहुमंजिला इमारतों के आसपास घूमता रहा। बाद में गीतानगर स्थित गायत्री अपार्टमेंट में एक सूना फ्लैट देखकर ताला तोड़कर प्रवेश किया और वहां से जेवरात व नकदी चुराई। इसके बाद वह बहन के घर रुका और अगले दिन अकोला लौट गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से खजराना क्षेत्र का निवासी है और पिछले 18 से 19 वर्षों से अकोला में रह रहा था। एसीपी तुषार सिंह के अनुसार, आरोपी ने पूर्व में वर्धा क्षेत्र में एक व्यक्ति की तलवार से हत्या कर दी थी और चर्चित होने के उद्देश्य से मृतक का सिर लेकर थाने पहुंचा था। इसी घटना के बाद उसे तलवार सिंह के नाम से भी जाना जाने लगा था।

फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *