रायपुर। दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने सिलतरा चौकी क्षेत्र के व्यवसायिक परिसर स्थित हेमंत वर्मा की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 18 स्मार्ट मोबाइल फोन और एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी हैं। 27 नवंबर को सिलतरा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच आगे बढ़ाई गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चोरी की वारदात के तरीके के आधार पर हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों की भी जानकारी जुटाई गई। तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान की गई।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा और आंध्रप्रदेश की सरहद के पास मौजूद हैं। इस पर टीम को वहां रवाना किया गया, जहां दबिश देकर भगतराम डोंगरी उर्फ रवि और मुशीर खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी भगतराम डोंगरी उर्फ रवि पिता सोलोमन डोंगरी, ग्राम पुकी थाना कोरपूट, ओडिशा तथा मुशीर खान पिता सलीम खान, ओसवाल नगरी 90 फीट रोड नाला सुपारा ईस्ट, थाना तुलिज, महाराष्ट्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुके हैं और खमतराई क्षेत्र के गोंदवारा स्थित एक मोबाइल दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।