रायपुर में DSP कल्पना वर्मा–दीपक टंडन प्रकरण में नया खुलासा सामने आया है। लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के बाद अब सक्ती जिले के निवासी किशन शर्मा ने दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन के खिलाफ 15 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता किशन शर्मा के अनुसार वह कोयला व्यवसाय से जुड़ा है और मार्च 2022 में उसकी मुलाकात दीपक टंडन से हुई थी। टंडन ने खुद को शासन–प्रशासन में ऊंची पहुंच वाला बताते हुए बड़ा कोयला टेंडर दिलाने का दावा किया। इसके बदले किशन शर्मा ने उसे 15 लाख रुपये नकद दिए। गारंटी के तौर पर टंडन ने एचडीएफसी बैंक का 4 लाख रुपये का एक चेक और एक ब्लैंक चेक दिया।
बाद में जब शिकायतकर्ता ने बैंक से जानकारी ली, तो पता चला कि संबंधित बैंक खाता वर्षों पहले बंद हो चुका है। शुरुआत में शिकायत नहीं की गई, लेकिन लगातार सामने आ रहे खुलासों के बाद अब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा है और FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।