ग्रेटर नोएडा: घने कोहरे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसा, आधा दर्जन से अधिक वाहन टकराए; कई घायल

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर घने कोहरे के कारण आधा दर्जन से अधिक वाहन एक के बाद एक टकरा गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए।

मामला बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई कार एवं ट्रक आपस में टकराए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार कम विजिबिलिटी के कारण चालकों को आगे का पता नहीं चल रहा था, जिससे एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। एक घायल चालक ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और उसकी गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद अन्य वाहनों ने भी टक्कर मार दी। उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। पंजाब में अमृतसर 5.9, लुधियाना 6.4, पटियाला 6.9, पठानकोट 6.6 तथा बठिंडा में 6 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा में हिसार में 6.2, अंबाला 8.5, करनाल 7, नारनौल 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। पिछले 24 घंटों में पारा एक डिग्री गिरा है। दिल्ली-एनसीआर में भी कोहरा बना रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *