जिले में अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, सात राइस मिलों से 950 क्विंटल से अधिक धान जब्त

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन, भंडारण और संग्रहण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग और मंडी प्रशासन की संयुक्त टीम ने विभिन्न राइस मिलों का निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की है।

खाद्य अधिकारियों, मंडी सचिव और निरीक्षकों की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में कई राइस मिलों में निर्धारित सीमा से अधिक धान का भंडारण पाया गया। आदर्श राइस मिल, अभनपुर में लगभग 68 क्विंटल, बालाजी पैडी प्रोसेसिंग, खोरपा अभनपुर में करीब 100 क्विंटल, खाटूश्याम सोटैक्स प्रा.लि., कुरा में लगभग 206 क्विंटल, खाटू श्याम राइस मिल, कुरा में करीब 209 क्विंटल, श्री अंबिका एग्रो प्रा.लि., बरबंदा में लगभग 112 क्विंटल, श्री जगन्नाथ राइस मिल में करीब 160 क्विंटल और श्री राम एग्रो में लगभग 102 क्विंटल अतिरिक्त धान पाया गया।

निरीक्षण दल ने मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पाए गए धान को जब्त किया और नियमानुसार सुपुर्दगी की कार्रवाई की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान भंडारण और परिवहन के मामलों में आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *