केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर, बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल


बस्तर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर के दौरे पर रहेंगे। वे जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसी मंच से वे बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वे रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 2:35 बजे केंद्रीय गृहमंत्री का जगदलपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वहां से वे करीब 2:45 बजे जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे। शाह शाम करीब 4:45 बजे तक जगदलपुर में रहेंगे और इसके बाद 4:55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक महीने के भीतर तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राज्योत्सव और डीजीपी-आईजी सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश आए थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *