रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। वे शनिवार को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया।

आधिकारिक कार्यक्रम
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट से सीधे मेंफेयर रिसॉर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात विश्राम करेंगे।
- शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वे रिसॉर्ट में निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- इसके बाद दोपहर 1:50 बजे वे रायपुर से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जगदलपुर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री 2:35 बजे उतरेंगे और 2:45 बजे से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे शाम 4:55 बजे जगदलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।