रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़े बदलाव की शुरुआत: दो पुराने फुट ओवरब्रिज होंगे ध्वस्त, नई डिजाइन के साथ बनेंगे आधुनिक FOB

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन को 470 करोड़ रुपए की लागत से मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी परियोजना के तहत स्टेशन के दो पुराने फुट ओवरब्रिज (FOB) को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे की नई डिजाइन और ड्रॉइंग के अनुसार इन दोनों ओवरब्रिज को नई जगह पर आधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा तैयार किया जाएगा।

एस्केलेटर हटाने का काम शुरू

स्टेशन परिसर में निर्माण स्थल की मार्किंग कर दी गई है। गुढ़ियारी साइड स्थित एस्केलेटर को हटाने का काम भी शुरू हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दोनों पुराने ओवरब्रिज कई दशक पुराने हैं और बढ़ते यात्री भार को संभालने में सक्षम नहीं रह गए थे।


70 हजार यात्रियों की रोजाना आवाजाही, तीन पुराने FOB दबाव में

रायपुर स्टेशन पर प्रतिदिन 120 ट्रेनें और करीब 70 हजार यात्री आते-जाते हैं। यहाँ कुल तीन ओवरब्रिज हैं, जिनमें से दो पुराने ओवरब्रिज की चौड़ाई बेहद कम होने के कारण एक ही समय में दो ट्रेनें आने पर प्लेटफॉर्म पर भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। इससे हादसों की आशंका भी बनी रहती थी।


अब मिलेंगी आधुनिक सुविधाएँ—एलीवेटर, एस्केलेटर और चौड़े मार्ग

यात्रियों की सुरक्षा और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे इन पुराने FOB को हटाकर चौड़े, सुरक्षित और अत्याधुनिक ओवरब्रिज बना रहा है।
नए FOB में

  • एस्केलेटर,
  • एलिवेटर,
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएँ
    शामिल होंगी।

काम शुरू होने के साथ प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और कुछ एंट्री पॉइंट नियंत्रित किए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


मॉडल स्टेशन की ओर बड़ा कदम

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि नए फुट ओवरब्रिज और आधुनिक एस्केलेटर के निर्माण के बाद रायपुर स्टेशन मॉडल स्टेशन के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरेगा। इससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सहज यात्रा अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *