बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में शुक्रवार को जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने न्यायालय कक्ष में विधिवत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामय और सादगीपूर्ण रहा। इस अवसर पर हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता विवेक शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्री अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अकादमी एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा 11 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी।
वरिष्ठ न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने जस्टिस वर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उनकी नियुक्ति से छत्तीसगढ़ न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निपटान एवं न्यायिक प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने में मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है। जस्टिस वर्मा का कानूनी अनुभव एवं विशेषज्ञता प्रदेश की न्याय व्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।