Bhagwat Kalpavriksha : देवी गरिमा जी के मुख से सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन, आइये जानें

Bhagwat Kalpavriksha

Bhagwat Kalpavriksha :  देवी गरिमा जी ने कहा – भागवत कल्पवृक्ष है, सुदामा की कथा अमीरों के लिए भी और गरीबों के लिए भी, आइये जानें

 

Bhagwat Kalpavriksha :  सप्तम दिवस की कथा में भागवत जी का महत्व एवं सात दिनों की कथा सार, सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष प्रसंग का वर्णन व भावपूर्ण व्याख्या करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोवर करके देवी जी ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । सुदामा की कथा अमीरों के लिए भी है ,गरीबों के लिए भी है ।

परमात्मा के प्रेम भक्ति में जीकर साधारण परिस्थितियों में भी जीवन जीने वाला गरीब परमात्मा को भूले हुए धनपतियों से अधिक आनंदित रहते हैं । ”राम रतन धन पायो” भजन के माध्यम से भक्तों के भाव का चित्रण किया । कार्यक्रम के अंतिम दिवस परीक्षित मोक्ष की कथा के पश्चात गीतामृत के भक्ति योग पर भाव दिए बड़ी संख्या में लोगों ने सत्संग का लाभ लिया ।

Railway Recruitment 2024 : युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली बंपर भर्तियां, आइये जानें

अनंत काल के पुण्य के फल स्वरुप जीवो को भागवत जी के छाव प्राप्त होता है । जीवन में शाश्वत आनंद के लिए कथा और नाम संकीर्तन आवश्यक है । कथा के आयोजन समाजसेवी एवं व्यवसायि ईश्वर पटेल -टिकेश्वरी पटेल, दौवा राम पटेल श्रीमती इंदिया पटेल ,भागवत- शोभनी पटेल ,मनोज -अमित पटेल एवं समस्त परिवार दुरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया । कथा के पश्चात हवन आदि कार्य एवं महाभोग प्रसादी वितरण किया गया साथ ही साथ पर्यावरण की पूजा करते हुए 5000 पौधे वितरण के संकल्प को पूर्ण किया गया ।