बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक द्वारा फर्जी चेक के जरिए कई दुकानदारों को ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी अलग-अलग दुकानों में ऑनलाइन भुगतान फेल होने का बहाना बनाकर फर्जी चेक थमाता था और महंगा सामान लेकर निकल जाता था। आरोप है कि उसने 7 व्यापारियों से कुल 21 लाख 30 हजार 474 रुपये की ठगी की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कोरबा निवासी उज्ज्वल विश्वास के रूप में हुई है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य दुकानों से सामान खरीदते समय पहले ऑनलाइन भुगतान करता था। ट्रांजेक्शन असफल होने पर वह चेक देकर सामान ले जाता था। बाद में चेक बाउंस होने और खाते में राशि नहीं मिलने पर व्यापारी सतर्क हुए और ठगी का संदेह गहरा गया।
बीती रात व्यापारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ व्यापारी युवक को मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के बाद युवक की शर्ट फट गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।