भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के सत्यनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बार में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और घना काला धुआं दूर तक दिखाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दमकल विभाग को सुबह 8:50 बजे सूचना मिली। तुरंत दो फायर टेंडर रवाना किए गए और दमकलकर्मी 9:15 बजे मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
दमकल अधिकारी रमेश माझी ने बताया कि आग को बार तक ही सीमित रखा गया और आसपास की इमारतों व दुकानों में फैलने नहीं दिया गया। बार के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या संचालन में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। ठंडा होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था। पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है तथा आग के कारणों के साथ-साथ लाइसेंस की वैधता की भी अलग से जांच शुरू कर दी है।
राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।