रायपुर। भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग पदाधिकारियों के साथ दो चरणों में बैठक लेंगे।
सबसे पहले प्रदेश महामंत्रियों की बैठक होगी। इसके बाद सांसदों, विधायकों तथा जिलाध्यक्षों सहित प्रदेशभर के प्रमुख नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में एसआईआर (स्ट्रक्चरल इम्प्रूवमेंट रिपोर्ट) तथा संगठन विस्तार योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा।