बिलासपुर रेल हादसे के बाद डीआरएम राजमल खोईवाल का तबादला, उमेश कुमार बने नए डीआरएम

बिलासपुर। रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल का तबादला कर दिया है। अब उमेश कुमार बिलासपुर के नए डीआरएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे। हाल ही में हुए बिलासपुर रेल हादसे के बाद इसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी पर भी शीघ्र कार्रवाई हो सकती है।

बताया जाता है कि एक माह पूर्व चार नवंबर को कोरबा-बिलासपुर लोकल मेमू अप लाइन पर खड़ी कोयला लोडेड मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक यात्री घायल हुए। हादसे से रेलवे को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ।

मामले की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन दक्षिण पूर्व सर्किल, कोलकाता के रेल सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा तीन दिनों तक इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, मैकेनिकल, सीएंडडब्ल्यू सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की। सीआरएस की प्रारंभिक रिपोर्ट में हादसे का प्रमुख कारण अप्रशिक्षित चालक को बताया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *