रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर लंबी बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा हर क्षेत्र में मजबूत होते द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही गर्मजोशी और सकारात्मक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करना जारी रखेंगे।