रायपुर। महिला डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े कथित विवाद पर डीजीपी अरुण देव गौतम और रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आधिकारिक स्थिति स्पष्ट की। दोनों अधिकारियों ने बताया कि अब तक पुलिस रिकॉर्ड में प्रेम संबंध, शादी के झांसे, ब्लैकमेलिंग या करोड़ों रुपये ठगने का कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। विवाद पूरी तरह आर्थिक लेन-देन और आपसी आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित है।
डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि पुलिस मुख्यालय को कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि किसी थाने में शिकायत दर्ज होती है तो निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि पंडरी थाने में कल्पना वर्मा के पिता हेमंत वर्मा ने बरखा टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। खम्हारडीह थाने में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा तथा राकेश वर्मा के खिलाफ कार रोकने और चेक से राशि निकालने की शिकायत की है। दोनों मामलों की अलग-अलग जांच चल रही है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि प्रेम प्रसंग या ठगी से जुड़ा कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। कारोबारी दीपक टंडन ने मीडिया में गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन अब तक किसी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।