रायपुर। टीवी डिबेट को लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध आदेश वापस ले लिए गए हैं। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के साथ किसी भी टीवी बहस में शामिल न होने के निर्देश दिए थे, जबकि भाजपा ने भी अपने प्रवक्ताओं को कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के साथ डिबेट में न बैठने का आदेश जारी किया था। अब दोनों ही दलों ने ये प्रतिबंध हटा दिए हैं।
निर्णय के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी किसी भी टीवी डिबेट में सामान्य रूप से शामिल हो सकेंगे। राजनीतिक हलकों में इस कदम को दोनों दलों के बीच हालिया तनाव में कमी के रूप में देखा जा रहा है।