बिलासपुर। जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी रजनेस सिंह ने थानों के प्रभारियों सहित कई तबादलों तथा नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों से विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारियों को भी तबादले की पूर्व सूचना नहीं दी गई।
प्रभावित थानों में रतनपुर, सिरगिट्टी, तोरवा, चकरभाठा, मस्तूरी तथा बिल्हा शामिल हैं। एसपी ने एसीसीयू के प्रभारी को भी बदल दिया है। इसके अलावा, रक्षित केंद्र में पदस्थ दो निरीक्षकों को थानों का प्रभार सौंपा गया है।