मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, तहसीलदार निलंबित और कई अधिकारियों को नोटिस

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने जिले में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बरेला, नगर पंचायत जरहागांव, ग्राम फुलवारी और नगर पंचायत पथरिया सहित कई स्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही और निर्देशों के पालन में कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान एसआईआर के अद्यतन आंकड़े उपलब्ध न होने और कार्यों की अत्यंत धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जरहागांव तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, जरहागांव सीएमओ सुरेश कुमार गुप्ता, बरेला सीएमओ नरेश मसीह, फुलवारी सेक्टर अधिकारी लखनलाल कुर्रे, रोजगार सहायक सुखदेव निषाद, बीएलओ और अन्य अभिहित अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।

कलेक्टर ने एसआईआर कार्यों में अनकलेक्टेबल और पलायित व्यक्तियों की अधिक संख्या दर्ज किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट एवं सटीक आंकड़े प्रस्तुत न करने को गंभीर लापरवाही माना और चेतावनी दी कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान श्रेणी ‘सी’ में आने वाले स्थायी रूप से स्थानांतरित, दीर्घकालीन अनुपस्थित और अन्यत्र पंजीकृत व्यक्तियों की गलत प्रविष्टियों पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। ईपिक नंबरों का सत्यापन न होना भी कलेक्टर ने गंभीर चूक बताया।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित और लंबे समय से अनुपस्थित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी सावधानी और लक्ष्य आधारित प्रणाली के साथ किया जाए, ताकि किसी तरह की त्रुटि न रहे। निरीक्षण के दौरान मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *