शहडोल: साईं मंदिर चौराहे पर अंडे, मटका और सिंदूर देखकर मचा हड़कंप, लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली

शहडोल। जिले के साईं मंदिर के पास स्थित घरौला मंदिर डेवलपमेंट एरिया के चौराहे पर बीती रात अचानक अजीबो-गरीब दृश्य देखा गया, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। सुबह जब वहां पांच अंडे, जिन पर अज्ञात व्यक्तियों के नाम लिखे हुए थे, एक छोटा मटका, पान का पत्ता, चूड़ी, सिंदूर और नींबू जैसे सामान नजर आए, तो क्षेत्र में लोगों में डर फैल गया।

स्थानीय निवासी सोनू सिंधी, अजय शर्मा और हारून रशीद सोनू ने बताया कि देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने चौराहे पर यह सामान रखा। सुबह जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया।

सोनू सिंधी ने कहा कि यह किसी का मजाक भी हो सकता है, लेकिन इस तरह की हरकतों से लोगों में बेचैनी और भय फैलता है। अजय शर्मा ने बताया कि इलाके में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, इसलिए लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं हारून रशीद ने बताया कि अंडों पर लिखे नामों से कई लोगों में आशंका और तनाव पैदा हुआ है।

घटना के बाद स्थानीय लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह शरारत थी या किसी ने अंधविश्वास फैलाने के उद्देश्य से यह किया। इसी को देखते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि असली वजह सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *