नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया, लेकिन प्रदूषण की स्थिति अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 250 के आसपास रहा, जो खराब श्रेणी में आता है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 8 बजे शहर के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से कम रहा। एक्यूआई की श्रेणियां इस प्रकार हैं: 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब तथा 401-500 गंभीर।
तेज हवाओं से प्रदूषण में राहत की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम से 12 दिसंबर तक हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तेज हवाओं से प्रदूषक कण एकत्रित नहीं हो पाएंगे, जिससे वायु प्रदूषण में काफी सुधार होगा। कुछ दिन पूर्व भी इसी गति की हवाओं से दिल्लीवासियों को साफ हवा मिली थी।
ठंड और कोहरा बढ़ेगा
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 तथा 12 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है, जिससे रात तथा सुबह ठंड बढ़ेगी। 10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान) में तापमान और गिर सकता है तथा दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी।
13 दिसंबर से मौसम में बदलाव
आईएमडी के अनुसार, 13 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर पर इसका सीधा प्रभाव कम होगा, लेकिन हवा का रुख बदलने से प्रदूषण फिर बढ़ने की आशंका है।