रायपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2023-24 के तहत रायपुर रेंज में आरक्षक जीडी, आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड—टेलर) पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। सभी चरणों के संपन्न होने के बाद पुलिस विभाग ने अंतिम प्रवीण्यता सूची के आधार पर चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना-रायपुर में 16 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक नाप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया।
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और योग्यता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस विभाग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर अंतिम प्रवीण्यता सूची तैयार की है। जिन अभ्यर्थियों ने बोनस अंक हेतु प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे, उनके दस्तावेजों का परीक्षण कर नियमानुसार बोनस अंक भी प्रदान किए गए। सभी अंकों के समाकलन और सत्यापन के बाद विभाग ने चयन और प्रतीक्षा सूची जारी की है। चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग और प्रशिक्षण से संबंधित निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया नियमों के अनुरूप, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई। विभाग का कहना है कि अभ्यर्थी चयन एवं प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट या जिला पुलिस कार्यालय में देख सकते हैं। शंका या जानकारी के लिए भर्ती शाखा से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
रायपुर पुलिस की इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के साथ जिले में पुलिस बल को और अधिक मजबूत किए जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।