जगदलपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मृत्यु के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को बस्तर बंद का ऐलान किया है। जीवन ठाकुर को 12 अक्टूबर 2025 को भूमि विवाद के मामले में गिरफ्तार कर कांकेर जिला जेल में रखा गया था। इसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। 4 दिसंबर की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेकाहारा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
जीवन ठाकुर चारामा के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष और सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। उनके निधन के बाद सरकार ने रायपुर सेंट्रल जेल और कांकेर जिला जेल के अधीक्षकों का तबादला कर दिया है, लेकिन सर्व आदिवासी समाज इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
समाज की मांग है कि तत्कालीन दोनों जेल अधीक्षकों को निलंबित किया जाए। साथ ही चारामा के तहसीलदार, थाना प्रभारी और कथित भू-माफिया के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। बस्तर संभाग में बंद के ऐलान के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।