अंबागढ़ चौकी। शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अशोक चंद्रवंशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को करियर गाइडेंस, प्रतियोगी परीक्षाएं, रोजगार के अवसर, कौशल विकास और काउंसलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य परतेती सर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अरुण यादव, गुलाब गोस्वामी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री संतोष साहू, हितेश जैन, गजेंद्र मंडावी, भूपेंद्र नुरेटी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक-प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

अपने संबोधन में श्री चंद्रवंशी ने छात्रों को सपना देखने, लक्ष्य निर्धारित करने और उसे हासिल करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच जरूरी है। उनके प्रेरणादायी वक्तव्य से छात्रों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री चंद्रवंशी ने समस्त अध्यापकगण, जनप्रतिनिधियों और छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अशोक चंद्रवंशी का आभार व्यक्त किया।