इंडिगो फ्लाइट रद्द होने से बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर में किराया पहुंचा अधिकतम

बिलासपुर। इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों से देशभर के हवाई यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर रायपुर एयरपोर्ट से चलने वाली इंडिगो फ्लाइट्स पर पड़ा है, जिससे कई रूट रद्द हो गए। इसका परिणाम यह हुआ कि बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर में हवाई टिकट की मांग बढ़ गई और किराया अधिकतम तक पहुंच गया।

पिछले पांच दिनों से इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसका मुख्य कारण पायलट की कमी बताया जा रहा है। अभी भी इंडिगो की उड़ानें पूरी तरह सामान्य नहीं हुई हैं, जिससे यात्रियों ने दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में इंडिगो वर्तमान में केवल रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान परिचालन कर रही है, जो दिल्ली, कोलकाता, गोवा सहित अन्य शहरों के लिए चल रही हैं।

रायपुर से दिल्ली की उड़ान रद्द होने के कारण यात्रियों ने बिलासपुर-दिल्ली सेक्टर की एलाइंस एयर कंपनी की उड़ानों में टिकट बुक कराई, जिससे इस रूट का किराया अधिकतम 8365 रुपए तक पहुंच गया। न्यूनतम किराया 4066 रुपए है। आम दिनों में इस रूट का किराया लगभग छह हजार रुपए तक होता है। इसी तरह दिल्ली से बिलासपुर आने वाली उड़ानों का किराया भी अधिकतम तक पहुंच गया।

बिलासपुर-दिल्ली-बिलासपुर रूट पहले से ही एलाइंस एयर कंपनी के लिए लाभकारी रहा है। विंटर शेड्यूल के बाद इस रूट पर सप्ताह में उड़ान की संख्या घटाकर तीन कर दी गई है। इसके कारण मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट्स की टिकटें पूरी तरह बिक गई हैं। दिल्ली से बिलासपुर आने वाली उड़ानों की टिकटें भी पूर्ण रूप से भरी हुई हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *