छत्तीसगढ़: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, CPI माओवादी के केंद्रीय समिति सदस्य रामधेर मज्जी सहित 12 शीर्ष कैडरों ने किया आत्मसमर्पण

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। CPI (माओवादी) की केंद्रीय समिति के शीर्ष सदस्य और MMC स्पेशल जोनल कमेटी के प्रमुख रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों सहित आज सुबह आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर थाना बकरकट्टा क्षेत्र के गांव कुम्हली में हुआ, जहां सभी 12 नक्सलियों ने हथियार रखकर पुलिस के सामने समर्पण किया।

रामधेर मज्जी MMC (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) स्पेशल जोनल कमेटी का प्रमुख था, जो तीन राज्यों के छह जिलों में सक्रिय था। उसके साथ DVCM रैंक के चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी और प्रेमजी ने भी सरेंडर किया। इनमें से दो के पास AK-47 और इंसास राइफल थी। ACM स्तर के रामसिंह दादा और सुकेश पोट्टम तथा महिला मिलिशिया सदस्य लक्ष्मी, शीला, योगिता, कविता और सागर ने भी हथियार डाले।

समर्पित हथियारों में AK-47, इंसास, SLR, .303 राइफल और .30 कार्बाइन शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस सरेंडर को MMC जोन पर निर्णायक प्रहार बताया है, जिससे यह जोन लगभग निष्प्रभावी हो गया है।

हाल के दिनों में सरेंडर की श्रृंखला जारी है। इससे पहले MMC जोन के प्रवक्ता अनंत गोंदिया ने आत्मसमर्पण किया था और कल ही बालाघाट में सुरेंद्र सहित नौ अन्य माओवादियों ने हथियार डाले थे।

सभी 12 नक्सली पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना और नक्सली नेटवर्क से जुड़े खुलासे करेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *