CG NEWS: अंबिकापुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कपिल मित्तल एंड संस के गोदाम से भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद

अंबिकापुर। शहर में मशहूर ब्रांड्स के नाम पर धड़ल्ले से नकली सिगरेट बेचे जाने वाले नेटवर्क का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड स्थित निवास पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की है।

दो पिकअप वाहनों में मिली नकली सिगरेट की भारी खेप

छापेमारी के दौरान पुलिस को दो पिकअप वाहनों में लोडेड नकली सिगरेट मिली। ये सिगरेटें गोल्ड फ्लेक, फ्लेग, लिबर्टी और इंडीमेंड जैसे नामचीन ब्रांड्स के नाम पर बेची जा रही थीं।

लंबे समय से बाजार में नकली सिगरेट की शिकायतें मिल रही थीं। कंपनी के अधिकारी पिछले एक साल से इस गिरोह की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे।

ITC अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई

नई दिल्ली स्थित ITC कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और भारी मात्रा में नकली माल बरामद किया। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट (संशोधित) सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

मुख्य आरोपी कपिल मित्तल के खिलाफ FIR

राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल को इस नकली सिगरेट रैकेट का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क काफी विस्तृत है और इसके तार अन्य जिलों तक फैले हो सकते हैं। आगे की जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *