दुर्ग। एक शादी समारोह के दौरान पुलिस आरक्षक द्वारा मंत्रालय में पदस्थ ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
नया रायपुर सेक्टर-27 निवासी जितेंद्र वर्मा मंत्रालय (महानदी भवन) के विधि एवं विधायी कार्य विभाग में वाहन चालक हैं। वे 2 दिसंबर को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग पहुंचे थे। 5 दिसंबर की रात वे अपने मित्र छबिलाल वैष्णव के साथ शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में एक परिचित की शादी में शामिल हुए थे।
शिकायत के अनुसार, दोनों बाहर बातचीत कर रहे थे, तभी दुर्ग में पदस्थ पुलिसकर्मी केशव प्रसाद साहू वहां आ पहुंचे। उन्होंने बिना किसी वजह जितेंद्र वर्मा पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी आरक्षक ने जितेंद्र पर हमला कर दिया और हाथ-मुक्कों से पीटने लगा। बीच-बचाव करने पहुंचे छबिलाल वैष्णव पर भी उसने हमला किया।
मारपीट में जितेंद्र वर्मा के चेहरे पर चोट आई, जबकि छबिलाल वैष्णव के दाहिने हाथ में घायल होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद पीड़ित ने मोहन नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।