CG News: कांग्रेस में नए जिलाध्यक्षों के पदभार ग्रहण पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा—‘यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को बदलने वाली है’

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने आज पदभार ग्रहण किया। राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में आयोजित समारोह में रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के नए जिला अध्यक्षों ने औपचारिक रूप से अपने पदों की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर प्रदेश और जिलों के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी के साथ कांग्रेस ने सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को पद से मुक्त कर दिया।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को कांग्रेस संगठन के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा,

“यह नियुक्ति कांग्रेस के मूल स्वरूप को बदलने वाली है। हमारी कोशिश है कि पार्टी को कैडर-बेस्ड संगठन बनाया जाए। अब लोग व्यक्ति से नहीं, बल्कि पार्टी से जुड़ेंगे। संगठन को आगे लाना प्राथमिकता होगी, व्यक्ति पीछे रहेंगे। बदलाव में समय लगेगा, लेकिन देर करने का मतलब पीछे रह जाना है।”

सिंहदेव ने यह भी कहा कि पार्टी में यह परिवर्तन आवश्यक था क्योंकि पिछले समय में कांग्रेस के लोग केवल किसी व्यक्ति के साथ जुड़ते थे, न कि पार्टी से। अब नई रणनीति के तहत संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

समारोह में शामिल वरिष्ठ नेता:
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ और कई अन्य वरिष्ठ नेता।

पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव पर भी दिया बयान:
टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश के कानून के अनुरूप मामला सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 142-143 के तहत नियंत्रित किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचना चाहिए और सभी को अपने अनुसार पूजा-अर्चना करने की स्वतंत्रता है।

इस समारोह और नए नियुक्ति प्रक्रिया को कांग्रेस संगठन में संरचनात्मक सुधार और कैडर-बेस्ड नेतृत्व स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *