Dabra News: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई

डबरा, मध्य प्रदेश। डबरा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया, जिसमें कुछ मनचलों ने बाइक पर आकर युवती से छेड़छाड़ की। घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत जांच शुरू की।

यह घटना डबरा शहर के कोचिंग क्षेत्र, कमलेश्वर कॉलोनी में हुई। CCTV फुटेज वायरल होने के बाद छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठे। इसके बाद सुबह से ही एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया।

पुलिस ने बिना नंबर वाली बाइक पकड़ी और मनचलों को जमकर फटकार लगाई। कई युवकों को उठक बैठक लगाकर चेताया गया। इसके अलावा, उनके परिजनों से भी बात कर उन्हें समझाने के निर्देश दिए गए।

एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और पुलिस की अलग-अलग टीमें समय-समय पर अभियान चलाकर इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *