ब्रुसेल्स। यूरोपीय संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर डिजिटल सर्विसेस एक्ट (DSA) के उल्लंघन के लिए १२ करोड़ यूरो (लगभग १,२५७ करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।
यूरोपीय आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि X ने ब्लू चेकमार्क वेरिफिकेशन सिस्टम और विज्ञापन पारदर्शिता से जुड़ी अनिवार्य जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया। आयोग का आरोप है कि कंपनी सब्सक्रिप्शन के बदले बिना उचित वेरिफिकेशन के ब्लू चेकमार्क प्रदान कर रही है, जिससे यूजर्स को गुमराह किया जा रहा है और अकाउंट की प्रामाणिकता का पता लगाना असंभव हो गया है।
इसके अलावा X ने विज्ञापनों के संग्रह और प्रदर्शन में पारदर्शिता मानकों को पूरा नहीं किया तथा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
यूरोपीय संघ ने यह जांच २०२४ में शुरू की थी। अब X को ६० कार्य दिवसों के अंदर कमीशन को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करानी होगी तथा ९० दिनों में सुधार के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करनी होगी।
आयोग ने बताया कि टिकटॉक ने पारदर्शिता संबंधी आवश्यक बदलाव लागू करके जुर्माने से बचने में सफल रहा। X के मामले में अब तक यह DSA के तहत लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है।