एकतरफा इश्क में खौफनाक वारदात: नाबालिग लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर खुद जहर खाकर गिरा युवक; दोनों की हालत गंभीर

सूरजपुर। एकतरफा प्यार में पागल हुआ युवक ने कुछ इस कदर खौफनाक कांड कर डाला कि पूरा इलाका सन्न रह गया। भटगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग लड़की (उम्र करीब 16 वर्ष) पर युवक ने चाकू से लगातार कई वार किए। इसके बाद खुद जहरीला पदार्थ पीकर मौके पर ही गिर पड़ा।

घायल लड़की की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दोनों को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और पीड़िता एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। युवक काफी समय से लड़की पर एकतरफा प्यार का दबाव डाल रहा था, लेकिन लड़की ने बार-बार इंकार कर दिया था। शुक्रवार रात मौका पाकर युवक लड़की के घर के बाहर पहुंचा और अचानक चाकू से हमला बोल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला इतनी तेजी से हुआ कि लड़की चीख भी नहीं पाई। चाकू के कई वार करने के बाद आरोपी भागने लगा और रास्ते में भी चाकू लहराता रहा। थोड़ी दूर जाकर उसने अपनी जेब से जहर निकाला और पी लिया। देखते-ही-देखते वह जमीन पर गिर पड़ा।

ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लड़की को पेट, छाती और हाथों पर गहरे घाव आए हैं, जिससे खून बह रहा था। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है।

पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू और जहर की शीशी बरामद कर ली है। भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के ठीक होने के बाद पूछताछ की जाएगी। फिलहाल अस्पताल में दोनों की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है।

इलाके में दहशत का माहौल है। लोग एकतरफा प्यार के इस खतरनाक अंत से सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *