CG NEWS: दोस्तों से झगड़े के बाद युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले वीडियो बनाकर 4 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के शिकारी रोड क्षेत्र में एक युवक ने दोस्तों से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से ठीक पहले युवक ने अपना वीडियो बनाया, जिसमें उसने चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और उन पर परिजनों को प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया।

मृतक की पहचान परम तिवारी (शिकारी रोड निवासी) के रूप में हुई है। घटना बीती रात (5 दिसंबर, शुक्रवार) की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतरवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान मृतक के मोबाइल फोन से एक बेहद भावुक और गंभीर वीडियो बरामद हुआ है।

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पूरी घटना बताई

वीडियो में परम तिवारी ने अपना परिचय देते हुए बताया, “आज शाम करीब 7 बजे मैं अपने दोस्त के साथ नीचे उतरा था। वहां विक्रांत तिवारी मिला, उसने कुछ बात करने के बहाने मुझे और मेरे दोस्त राजेश को साथ चलने को कहा। थोड़ी दूर जाने पर विक्रांत और उसके कुछ अन्य दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। मैं और राजेश ने मिलकर विक्रांत को बचाया और झगड़े से बाहर निकाला।”

परम ने आगे बताया, “इसके बाद जब हम सब घर लौट रहे थे, तो जिन लोगों से झगड़ा हुआ था, वे रात में मेरे घर आ Dhके। उन्होंने मेरे माता-पिता और भाई के साथ गाली-गलौच किया और मुझे तथा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी।”

वीडियो के अंत में परम ने साफ शब्दों में कहा, “अगर मेरे साथ कुछ भी होता है तो मेरी मौत के लिए जिम्मेदार ये लोग होंगे –

  1. छोटू मिश्रा (महुआपारा निवासी)
  2. बुद्धि पंडित
  3. प्रांजल मिश्रा
  4. विक्रांत मिश्रा”

पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लिया है। नामजद चारों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

परिजन सदमे में हैं। परम की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *