बीजापुर मुठभेड़ में आईईडी विस्फोट से तीन जवान घायल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल में जाना हालचाल

रायपुर। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आईईडी विस्फोट में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल जवानों में एएसआई जनार्दन कोर्राम, आरक्षक रमलू हेमला और आरक्षक सोमडेव यादव शामिल हैं। सभी का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा हौसला बढ़ाया। उन्होंने चिकित्सकों से विस्तृत बातचीत की और जवानों के इलाज की जानकारी ली। गृह मंत्री ने कहा कि घायल जवानों का इलाज डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हो रहा है तथा राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है।

गौरतलब है कि बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। यह मुठभेड़ भी इसी अभियान का हिस्सा थी। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *