संकट में रेल बनी सहारा, राजधानी-शताब्दी में कोच बढ़ाकर यात्रियों को राहत

नई दिल्ली। इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने से उत्पन्न संकट के बीच उत्तर रेलवे ने त्वरित कदम उठाते हुए जम्मू-नई दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण रूट्स की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है।

सबसे प्रमुख निर्णय नई दिल्ली-जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22402/22401) के लिए लिया गया है। शुक्रवार रात से अगले सात दिनों तक इस ट्रेन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया जा रहा है, जिसमें 72 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा निम्नलिखित ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए गए हैं:

  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12424/12423) में एक थर्ड एसी कोच
  • नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस (12045/12046) में एक चेयर कार
  • नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (12029/12030) में एक चेयर कार

उत्तर रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंगला ने बताया कि यह कदम विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उठाया गया है जो उड़ान रद्द होने के कारण जम्मू, दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब के रूट पर फंस गए हैं। ये यात्री अब इन अतिरिक्त कोच में टिकट बुक कर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्थिति की आगे समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर और कोच जोड़े जाएंगे।

इंडिगो की तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न इस संकट में रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बार फिर साबित किया है कि आपात स्थिति में भारतीय रेल सबसे विश्वसनीय परिवहन माध्यम बना हुआ है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *