रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि नए पैटर्न को कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है और सभी विषयों में प्रश्नों का वर्गीकरण बदला गया है।

नए पैटर्न में अंक वितरण इस प्रकार होगा
माशिमं सचिव के अनुसार प्रश्नपत्र विभिन्न सीखने के आयामों के आधार पर इस तरह विभाजित रहेगा:
- ज्ञानात्मक (Knowledge Based) – 20%
- अवबोधात्मक (Understanding) – 25%
- अनुप्रयोगात्मक (Application) – 25%
- विश्लेषणात्मक (Analysis) – 10%
- मूल्यांकन (Evaluation) – 10%
- रचनात्मक (Creativity) – 10%
प्रश्नों की नई संख्या और अंक संरचना
1) वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective / MCQ)
- कुल 15 प्रश्न
- हर प्रश्न 1 अंक का
- कुल – 15 अंक
2) लघु उत्तरीय – 1 (Short Answer – I)
- 2 अंक के 3 प्रश्न
- कुल – 6 अंक
3) लघु उत्तरीय – 2 (Short Answer – II)
- 3 प्रश्न
- कुल 18 अंक
4) दीर्घ उत्तरीय – 1 (Long Answer – I)
- 4 प्रश्न
- प्रत्येक 5 अंक
- कुल – 20 अंक
5) दीर्घ उत्तरीय – 2 (Long Answer – II)
- 2 प्रश्न
- प्रत्येक 5 अंक
- कुल – 10 अंक
6) अति दीर्घ उत्तरीय (Very Long Answer)
- 1 प्रश्न
- 6 अंक का
नए पैटर्न को 2025 बोर्ड परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। यह बदलाव छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, UPSC Foundation, तथा अन्य टेस्ट्स के लिए बेहतर रूप से तैयार करने का उद्देश्य रखता है।