छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत रायपुर से चार विशेष टूर पैकेज शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग एवं आईआरसीटीसी मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत रायपुर से चार आकर्षक टूर पैकेज शीघ्र शुरू करने जा रहे हैं। इनमें रायपुर सिटी टूर, रायपुर सिटी धार्मिक टूर, रायपुर-जगदलपुर सर्किट टूर (2 रात/3 दिन) तथा रायपुर-सिरपुर-बारनवापारा सर्किट टूर (1 रात/2 दिन) शामिल हैं।

सभी पैकेजों में वातानुकूलित वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन, पीने का पानी, स्नैक्स तथा ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा होगी। कम से कम 10 व्यक्तियों का समूह आवश्यक है। 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85 प्रतिशत तथा वयस्कों को 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। सभी टूर रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ एवं समाप्त होंगे।

मुख्य टूर पैकेज

  • रायपुर सिटी टूर (दिवसीय): राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू, कौशल्या माता मंदिर
  • रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय): हनुमान मंदिर, बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम, इस्कॉन, महामाया, दंतेश्वरी, राम मंदिर, कौशल्या माता मंदिर
  • रायपुर-जगदलपुर सर्किट (2 रात/3 दिन): चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, दंतेश्वरी मंदिर
  • रायपुर-सिरपुर-बारनवापारा सर्किट (1 रात/2 दिन): सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिर, बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य एवं जंगल सफारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाएगी तथा आर्थिक विकास को गति देगी। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि योजना से स्थानीय रोजगार बढ़ेगा तथा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत विश्व पटल पर और मजबूती से स्थापित होगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *