बिलासपुर। जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बुधवार शाम चिल्हाटी क्षेत्र के एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी, जहां कथित रूप से धर्मांतरण कराने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और प्रार्थना सभा का विरोध किया।
स्थल पर करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे। विरोध के बाद हिंदू संगठनों ने संबंधित पास्टर्स सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध पचपेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।