धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद स्थित खलघाट टोल प्लाजा पर सोमवार को हुए किसान आंदोलन के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में लगभग 700 अज्ञात लोगों के साथ 17 किसानों को नामजद करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों ने बिना अनुमति सड़क अवरुद्ध की, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रतिबंधित धाराओं के उल्लंघन और सड़क बाधित करने की कार्रवाई को आधार बनाकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह धरना राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मालवा निमाड़ प्रांत के कार्यकर्ताओं और किसानों द्वारा सोमवार, 1 दिसंबर को नेशनल हाईवे-52 स्थित खलघाट टोल प्लाजा पर दिया गया था। विभिन्न मांगों को लेकर किसान यहां प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में ज्ञापन सौंपने और आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई थी, जिसके आधार पर किसानों के खिलाफ बीएनएस की धारा 223(a), 126(2), 191(2) और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है।
वहीं, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के धार जिला अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ ने कहा कि उनके और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्रकरण की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी पदाधिकारियों से चर्चा कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।