मुंगेली। कलेक्टर कुंदन कुमार ने जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों की गंभीरता समझते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी दौरान लोरमी विकासखंड के ग्राम बरबसपुर की जानकी बाई ने भूमि पंजीयन में धोखाधड़ी की शिकायत प्रस्तुत की, जिसे कलेक्टर ने बेहद गंभीर मामला माना।
आवेदिका ने बताया कि राजस्व अभिलेख में दर्ज उनकी 1.34 एकड़ भूमि को रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर आरोपियों ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली। साथ ही विक्रय पत्र में दर्शाई गई 6 लाख रुपये की राशि न उन्हें नगद दी गई और न ही उनके बैंक खाते में जमा की गई। शिकायत पर कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल जांच शुरू कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी धोखाधड़ी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर का महिला एवं बाल विकास विभाग का औचक निरीक्षण
कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिला कलेक्टर परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय गतिविधियों, विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया, कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण में फाइलों की अव्यवस्थित स्थिति, स्वच्छता की कमी और कार्यस्थल की अव्यवस्थित व्यवस्था सामने आई। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण की जाए, ताकि विभागीय कार्य प्रभावित न हों।
कलेक्टर ने कार्यालय व्यवस्था में लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।