आरंग। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने मंगलवार को आरंग ब्लॉक के लखौली, मंदिरहसौद और पलौद धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सचिव ने किसानों से सीधे बातचीत कर खरीदी व्यवस्था, टोकन प्रक्रिया और तौल व्यवस्था पर विस्तृत फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी केवल किसान से ही की जाए और कोचियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। गेट पास ऐप में समय पर एंट्री सुनिश्चित करने, छोटे और सीमांत किसानों के टोकन में किसी तरह की बाधा न आने तथा नमी मापक यंत्र, बारदाना और स्टैकिंग व्यवस्था की नियमित जांच पर जोर दिया।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि खरीदे गए धान का भौतिक सत्यापन आवश्यक है, ताकि कोई अनियमितता न हो और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरजन, एसडीएम नंदकुमार चौबे, खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।